मोरालेस ने कहा कि वह विश्व कप के आयोजन के पक्ष में एक ठोस तर्क के साथ अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ (फीफा) को एक आधिकारिक पत्र भेजेंगे।
बोलीवियाई राष्ट्रपति ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अगले सप्ताह हम फीफा को एक पत्र भेजेंगे। हम बोलीविया में विश्व कप के आयोजन हेतु प्रयास कर रहे हैं।”
इसके लिए मोरालेन से फीफा के नवनियुक्त अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो की सहायता भी ली है। हाल ही में गियानी बोलीविया के दौरे पर आए थे।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोरालेस ने विपक्षी सहित सभी क्षेत्रों से समर्थन की अपील की है। उनका कहना है कि यह टूर्नामेंट काफी प्रतिष्ठित है और कुछ ही देश इसके आयोजन में सक्षम हैं।