अबुजा, 5 फरवरी (आईएएनएस)। कैमरून के फोटोकोल कस्बे में हमला कर बोको हराम के आतंकवादियों ने कथित तौर पर कम से कम 70 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। यह कस्बा नाइजीरिया की सीमा के पास स्थित है।
‘बीबीसी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि आतंकवादियों ने नागरिकों के घरों व कस्बे में स्थित एक मस्जिद पर हमला किया।
यह हमला क्षेत्रीय सुरक्षा बलों के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों को फोटोकोल के निकट नाइजीरिया के एक कस्बे से खदेड़ दिया गया है।
बीते छह साल में बोको हराम के आतंकवादियों ने हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।
पूर्वोत्तर नाइजीरिया के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण कर चुके आतंकवादियों के कारण लगभग 10 लाख लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है।