मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘बार-बार देखो’ के लिए ‘दरिया’ गीत को लिखने, रचने और गाने वाले अर्को पर्वो मुखर्जी का कहना है कि बॉलीवुड संगीत में इतनी भीड़ बढ़ गई है कि इसमें खो जाने का डर है।
‘कपूर एंड सन्स’, ‘रुस्तम’, ‘हेट स्टोरी-2’, ‘जज्बा’ जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखने वाले अर्को का कहना है कि एक कलाकार का असली संघर्ष अपनी पहचान के लिए सच्चे तौर पर खड़े रहना है।
अर्को ने आईएएनएस को बताया, “अगर आपके गीत सच में काफी अच्छे हैं और लोगों को आपका संगीत पसंद आता है, तो आपके लिए काम हासिल करना मुश्किल नहीं। हालांकि, संगीत जगत की भीड़ में खो जाना काफी आसान है। आजकल इस जगत में नई प्रतिभाएं बड़ी संख्या में प्रवेश कर रही हैं।”
उन्होंने कहा, “सही तौर पर देखा जाए, तो एक कलाकार का मुख्य संघर्ष सच्चाई के साथ अपनी पहचान के साथ खड़े रहना है। मैं अपने आप को हमेशा याद दिलाता रहता हूं कि मैं असल में एक कलाकार हूं। लोग मेरे काम की वजह से मेरे बारे में जानते हैं। एक गायक के तौर पर अपनी पहचान के लिए मैं काफी सजग हूं।”
इस सप्ताह शुक्रवार को रिलीज हो रही नित्या मेहरा निर्देशित फिल्म ‘बार-बार देखो’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।