मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म ‘की एंड का’ के अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा है कि अब कलाकार किसी छवि में बंधना पसंद नहीं करते हैं।
अर्जुन ने यहां कहा, “पुराने समय में किसी विशिष्ट छवि का ठप्पा जरूरी था, लेकिन आज कलाकार फिल्म से अधिक जुड़े होते हैं और फिल्म के विषय को प्राथमिकता देते हैं।”
अपने चार के करियर में अर्जुन ने ‘गुंड़े’ में उग्र और देहाती व ‘2 स्टेट्स’ में रोमांटिक किरदार निभाया। वहीं अर्जुन को अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की क्षमताओं को लेकर खुद पर विश्वास है।
उन्होंने कहा, “मैंने भले ही फिल्मों में मारधाड़ किया है, लेकिन मुझे रोमांटिक किरदार भी पसंद हैं। मैं एक कलाकार हूं और किसी भी तरह के किरदार निभा सकता हूं। अभी तक की मेरी सबसे बड़ी सफलता ‘2 स्टेट्स’ है, जो वास्तविक पारिवारिक एक्शन ड्रामा है।”
एक कलाकार के रूप में “मैंने कभी मौका नहीं छोड़ा, मैं हमेशा यह मानता हूं कि मैं हर तरह का किरदार निभा सकता हूं।”
फिल्म ‘की एंड का’ में अर्जुन कबीर नामक घरेलू पति की भूमिका में हैं, जबकि करीना उनकी पत्नी बनी हैं।
आर. बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म ‘की एंड का’ पहली अप्रैल को रिलीज होगी।