नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। बॉक्सिंग इंडिया (बीआई) के अध्यक्ष संदीप जाजोडिया ने रविवार को देश में ‘मुक्केबाजी की छवि खराब करने के लिए चल रही राजनीति’ के खिलाफ मुक्केबजी जगत और बीआई से संबद्ध राज्य इकाइयों को एक अपील जारी की।
संदीप ने अपनी इस अपील में कहा है कि देश में मुक्केबाजी के खेल को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है और इसे रोकने के लिए मुक्केबाजी बिरादरी और राज्य इकाइयों को एकजुट होकर आगे आना चाहिए।
जाजोडिया ने आरोप लगाया कि भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) में मौजूद कुछ प्रभावशाली लोग जानबूझकर बीआई को मान्यता देने से इनकार कर रहे हैं जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने पहले ही इसे मान्यता दे दी है।
जाजोडिया ने जारी विज्ञप्ति में कहा, “एआईबीए ने बीआई को देश में मुक्केबाजी की नियामक संस्था के तौर मान्यता दे दी है, इसके बावजूद आईओए ने बीआई को अब तक मान्यता नहीं दी है खुद की गठित भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ (आईएबीएफ) को भी रद्द नहीं किया है।”
जाजोडिया के अनुसार एआईबीए ने आईओए को पहले ही आईएबीएफ को खारिज करने के निर्देश दे दिए हैं, इसके बावजूद अब इसका पालन नहीं किया जा रहा क्योंकि आईओए में आईएबीएफ के वह प्रभावशाली सदस्य शामिल हैं जिन्होंने भारत में मुक्केबाजी को गर्त में ले जाने का कार्य किया।
जाजोडिया ने बीआई के राज्य इकाईयों और सदस्यों को पत्र लिखकर एकजुट होने की अपील की।
जाजोडिया ने सभी राज्य निकायों को यह भरोसा भी दिया कि उनके द्वारा टूर्नामेंट आयोजित करने के खर्च की भरपाई कर दी जाएगी लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पहले सभी बीआई सदस्य बकाया राशि का भुगतान करें।
जाजोडिया ने कहा कि 30 अप्रैल से पहले तक राशि का भुगतान नहीं करने वाले सदस्यों को बीआई के चुनाव में मत देने के अधिकार से वंचित कर दिया जाएगा।