वाशिंगटन, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारत समर्थक माने जाने वाले प्रतिनिधि सभा के विदेशी मामले की समिति में डेमोक्रेट नेता ब्रैड शेरमन कांग्रेस में एशिया मामलों की उपसमिति में डेमोक्रेट के शीर्ष नेता होंगे।
वाशिंगटन, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारत समर्थक माने जाने वाले प्रतिनिधि सभा के विदेशी मामले की समिति में डेमोक्रेट नेता ब्रैड शेरमन कांग्रेस में एशिया मामलों की उपसमिति में डेमोक्रेट के शीर्ष नेता होंगे।
शेरमन कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन अमेरिकन्स के सक्रिय सदस्य हैं, जिसके सह अध्यक्ष एवं कांग्रेस में एकमात्र भारतवंशी डेमोक्रेट के अमी बेरा हैं।
उन्होंने कहा, “एशिया मामले में दर्जा प्राप्त नेता बनना सौभाग्य की बात है। इस पद पर मैं भारतवंशी समुदायों के साथ महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों तथा वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच सहयोग बढ़ाने पर काम कर सकता हूं।”
एशिया मामले की उपसमिति में दर्जा प्राप्त सदस्य बनने के बाद उनकी योजना असैन्य परमाणु समझौते के क्रियान्वयन पर काम करना, भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना और दक्षिण व मध्य एशिया की सुरक्षा के महत्वपूर्ण मसले पर काम करना है।
गौरतलब है कि शेरमन भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते के वक्त इस समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने इस प्रस्ताव को पारित कराने में मदद की थी।