लखनऊ, 25 जनवरी (आईएएनएस)। दूसरे वरीय प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने बुधवार को सैयद मोदी अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल की है।
वहीं, सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने भी मिश्रित युगल में जीत के साथ शुरुआत की है।
प्रणव-रेड्डी की जोड़ी ने इंडोनेशिया की एंड्रोव युनानतो और देबोरा रुमेते वेहरेनिका की जोड़ी को 21-7, 21-18 से मात दी।
पहला गेम भारतीय जोड़ी ने आसानी से अपने नाम किया, लेकिन दूसरे गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी ने अच्छी वापसी की और बेहतर खेल दिखाया। लेकिन वह इस गेम को जीत नहीं सके और गेम के साथ-साथ मैच भी हार गए।
सुमित और पोनप्पा की जोड़ी ने हमवतन विशाल ठकराना और रचिता सहदेव की जोड़ी को मात दी। सुमित और पोनप्पा ने यह मैच 21-6, 21-8 से जीता।
मिश्रित युगल में रूस की इवगेंजी ड्रेमिन और इवजेनिया डिमोवा की चौथी वरीय जोड़ी ने भारत की सात्विक साईराज और के. मनीषा की जोड़ी को मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। रुसी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 23-21, 21-16 से हराया।
एस. सुचित जूनियर और श्रुति केपी की भारतीय जोड़ी को भी मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें पांचवीं वरीय डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियानसेन और सारा थ्यागसेन की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।