लखनऊ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय पुरुष बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने शानिवार को थाईलैंड के बूनसाक पोनसाना को हराकर लगातार तीसरे वर्ष सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
श्रीकांत अब रविवार को जब चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने उतरेंगे तो उनकी कोशिश पिछली दो बार से मिली खिताबी हार को भूल कर इस बार जीत हासिल करने की होगी।
फाइनल में उनका मुकाबला चीन के हुआंग युझियांग से होगा।
श्रीकांत ने मात्र 32 मिनट तक चले इस सेमीफाइनल मुकाबले में पोनासाना को 21-14, 21-7 से मात दी।
इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने पोनसाना के खिलाफ करियर में 3-1 की बढ़त ले ली है।
श्रीकांत ने पूरे मैच के दौरान कोर्ट पर अपना दबदबा बनाए रखा। पहले गेम में श्रीकांत ने 11-6 से बड़ी बढ़त ले ली थी, जिसके बाद लगातार पांच अंक अर्जित करते हुए उन्हें पहला गेम अपने नाम कर लिया।
पोनसाना ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन श्रीकांत की शानदार फॉर्म के आगे वे कुछ नहीं कर सके।
दूसरे गेम में भी श्रीकांत ने अपना शानदार खेल जारी रखा और 12-6 से शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद खेले गए अगले 10 अंकों में उन्होंने नौ अंक अपने खाते में डालते हुए मैच पर कब्जा कर लिया।
पुरुष युगल में भी भारत के लिए अच्छी खबर रही। पुरुष युगल में भार के प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर ने दूसरी वरीय प्राप्त दक्षिण कोरिया के किम जी जुंग और किम सा रांग को 25-23, 13-21, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में इस जोड़ी का सामना मलेशिया की जोड़ी वी शेम गोह और वी किओंग टान से होगा।
इससे पहले भारत को महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में निराशा हाथ लगी।
ज्वाला गुट्टा और अश्विन पोनप्पा की शीर्ष भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में दूसरी वरीय जुंग क्युंग और शिन सेयुंग की दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने मात्र 39 मिनट में 21-14, 21-16 से मात देकर फाइनल में प्रवेश करने से रोक दिया।