दुबई, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। जापान के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा और महिला बैडमिंटन खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ सुपरसीरीज फाइनल्स में क्रमश: पुरुष एवं महिला एकल वर्ग के खिताब जीत लिए।
पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त मोमोटा ने फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 21-15, 21-12 से हराया और 36 मिनट के मुकाबले में खिताब अपने नाम कर लिया।
वहीं महिला एकल वर्ग के फाइनल में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त ओकुहारा तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त चीन की यिहान वांग को 22-20, 21-18 से हराने में कामयाब रहीं। ओकुहारा को हालांकि एक घंटा तीन मिनट तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कड़े संघर्ष में अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीतने के साथ ही ओकुहारा रो पड़ीं।
ओकुहारा ने कहा, “ये खुशी के आंसू हैं। यह मैच वास्तव में बेहद कठिन था।”
चीन की शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल यिहान ने कहा कि ओकुहारा ने जब उनके एक शॉट को चैलेंज किया और वीडियो में भी वह बाहर ही निकला तो इससे वह काफी प्रभावित हुईं।
इस बीच महिला युगल वर्ग का खिताब चीन की लुओ यिंग और लुओ यू की जोड़ी ने जीता। चीनी जोड़ी ने फाइनल मैच में डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडरसन और कैमिला रायटर जुहल की जोड़ी को हराया।
फाइनल मैच में चीनी जोड़ी 14-21, 21-9, 14-4 से आगे चल रही थी, लेकिन पेडरसन के पेट में उठे दर्द के कारण डेनमार्क की जोड़ी ने मैच से हटने का फैसला किया।