ओदेंसी (डनमार्क), 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु यहां जारी डेनमार्क ओपन के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं।
गैरवरीय खिलाड़ी सिंधु ने शुक्रवार देर रात (भारतीय समयानुसार) खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छठी वरीय चीन की यिहान वांग को हराया।
सिंधु ने यह मैच 45 मिनट में 21-18, 21-19 से जीता।
विश्व की सातवीं वरीयता प्राप्त वांग और सिंधु के बीच यह छठी भिड़ंत थी। चार मौकों पर वांग विजयी रही हैं जबकि दो मैच सिंधु ने जीते हैं।
विश्व की 13वीं वरीयता प्राप्त सिंधु शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में स्पेन की केरोलिना मारिन से भिड़ेंगी, जो मौजूदा विश्व और यूरोपीयन चैम्पियन हैं।
मारिन ने कनाडा की मिशेल ली को हराते हुए अंतिम-4 दौर में जगह बनाई है। मारिन ने ली को 37 मिनट में 21-14, 21-11 से हराया।
मारिन और सिंधु के बीच अब तक की पांचवीं भिड़ंत होगी। तीन मौकों पर मारिन विजयी रही हैं जबकि सिंधु को एक बार जीत मिली है। 2011 के बाद से सिंधु एक बार भी मारिन को हरा नहीं सकी हैं।