जकार्ता, 13 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की बैडमिंटन क्वीन-सायना नेहवाल और पीवी सिंधु शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां जारी विश्व चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।
विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने चोट के बाद वापसी करते हुए मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन चीन की ली जुईरेई को हराया।
हैदराबाद निवासी 20 साल की सिंधु ने टूर्नामेंट की तीसरी वरीय जुईरेई को 50 मिनट तक चले कांटे के मुकाबले में 21-17, 14-21, 21-17 से हराया।
यह सिंधु और जुईरेई के बीच अब तक की चौथी भिड़ंत थी। सिंधु दूसरी दफा जुईरेई को हराने में सफल रही हैं।
अगले दौर में सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की सुंग जी हयून से होगा। इन दोनों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले हुए हैं, जिनमें से तीन में सिंधु विजयी रही हैं।
सिंधु की जीत के बाद विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने शानदार खेल दिखाते हुए जापान की सायाका ताकाहाशी को 47 मिनट में 21-18, 21-14 से हराया। दोनों के बीच चार बार भिडं़त हुई है और हर बार सायना विजयी रही हैं।
सायना लगातार छठी बार विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले चार बार वह इसी दौर से बाहर हुई हैं।
अब उनका सामना चीन की यिहान वांग और कोरिया की येयोन जे बेई के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही दोनों खिलाड़ी अपने लिए कम से कम कांस्य पदक सुरक्षित कर लेंगी।