नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय खिलाड़ियों किदाम्बी श्रीकांत, बी.साई प्रणीत, पारुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणय ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के के.डी. जाधव इंडोर हाल में जारी टूर्नामेंट में तीसरी सीड श्रीकांत ने केवल 34 मिनट तक चले मुकाबले में चीन के लू गुआंग्झू को 21-11, 21-16 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पूर्व चैम्पियन श्रीकांत का क्वार्टर फाइनल में बी. साई प्रणीत से मुकाबला होगा, जिन्होंने हमवतन और पांचवीं सीड समीर वर्मा को तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 18-21, 21-16, 21-15 से मात दी।
वल्र्ड नंबर-20 प्रणीत ने एक घंटा और 12 मिनट चले मुकाबले में 15वें नंबर के खिलाड़ी समीर को शिकस्त दी। प्रणीत की समीर के खिलाफ छह मैचों में यह चौथी जीत है।
प्रणय ने डेनमार्क के जेन ओ जॉर्जेन्सन को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-19, 20-22, 21-17 से शिकस्त दी। उन्होंने एक घंटे आठ मिनट में चीनी खिलाड़ी को मात दी। क्वार्टर फाइनल में प्रणय के सामने दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन की चुनौती होगी।
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन कश्यप सीधे गेम में जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रहे।
वल्र्ड नंबर-55 कश्यप ने थाईलैंड के टेनोंगसेक सेनसोमबूनसुक को 21-11, 21-13 शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में कश्यप का सामना हमवतन शुभंकर डे और चीनी ताइपे के वैंग जू वेई के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
अपने पहले दौर के मुकाबले में चौथी सीड इंडोनेशिया के टॉमी सुर्गियातो को हराने वाले शुभंकर डे दूसरे दौर की बाधा पार नहीं कर सके। शुभंकर को चीनी ताइपे के वांग जु वेई ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-13 से मात दी।
महिला एकल में रिया मुखर्जी को कड़े संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा। आठवीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट ने रिया को 21-8, 17-21, 21-13 से हराया।