Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बैडमिंटन : यिहान को पटखनी दे सायना ऑल इंग्लैड ओपन के सेमीफाइनल में (लीड-1)

बैडमिंटन : यिहान को पटखनी दे सायना ऑल इंग्लैड ओपन के सेमीफाइनल में (लीड-1)

बर्मिघम, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ओलम्पिक में रजत पदक जीत चुकीं चीन की यिहान वांग को हराकर 500,000 डॉलर इनामी ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के एकल सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना ने शुक्रवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में यिहान को 21-19, 21-6 से हराया। यह मैच 39 मिनट चला। यिहान पर सायना की यह दूसरी जीत है।

इसके साथ सायना ने यिहान के खिलाफ अपनी जीत हार के रिकार्ड को बेहतर किया। इन दोनों के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से दो में सायना की जीत हुई है, जबकि आठ में यिहान ने बाजी मारी है।

सायना दूसरी बार इस सुपर सीरीज आयोजन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले 2010 में सायना विश्व के इस सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक के अंतिम-4 दौर में पहुंची थीं।

इस साल पहली बार फाइनल में जगह बनाने के लिए सायना को सेमीफाइनल में विश्व की 18वीं वरीय चीन की सुन यू से भिड़ना है।

मैच के बाद सायना ने कहा, “मैं जिस तरह से खेली, उससे खुश हूं। मेरे स्ट्रोक्स अच्छे थे। पूर्व में भी हमारे बीच काफी रोचक मुकाबले हुए हैं। यिहान के खिलाफ मेरा रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है और इसी कारण मुझे अपनी जीत के लिए मानसिक तौर पर भी खुद को तैयार करना पड़ा।”

सुन यू के साथ होने वाले मैच को लेकर सायना ने कहा, “मैं कल खेलने के बारे में सोच नहीं रही थी। यह एक बड़ा मैच होगा। मेरे लिए यह आसान नहीं होगा। मैं थोड़ा आराम करने के बाद ही इस बारे में सोचना चाहूंगी।”

दूसरे सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन स्पेन की केरोलिन मारिन का सामना चीनी ताइपे की सातवीं वरीय ताए तू यिंग से होगा।

बैडमिंटन : यिहान को पटखनी दे सायना ऑल इंग्लैड ओपन के सेमीफाइनल में (लीड-1) Reviewed by on . बर्मिघम, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ओलम्पिक में रजत पदक जीत चुकीं चीन की यिहान वांग को हराकर 500,000 डॉलर इनामी ऑल इंग् बर्मिघम, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ओलम्पिक में रजत पदक जीत चुकीं चीन की यिहान वांग को हराकर 500,000 डॉलर इनामी ऑल इंग् Rating:
scroll to top