कुचिंग (मलेशिया), 9 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी ताई जु यिंग ने रविवार को मलेशिया ओपन का खिताब हासिल किया।
महिला एकल वर्ग के इस खिताबी मुकाबले में यिंग ने स्पेन की दिग्गज और तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त कैरोलिन मारिन को मात दी। यिंग ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट को जीता है।
यिंग ने एक घंटे 25 मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में मारिन को 23-25, 22-20, 21-13 से हराया। यिंग ने इससे पहले 2013 में इस खिताब को जीता था, वहीं मारिन ने केवल एक बार मलेशिया ओपन टूर्नामेंट जीता है। उन्होंने 2015 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था।
इस साल मारिन की यह किसी टूर्नामेंट के फाइनल में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उन्हें, इंडिया ओपन के खिताबी मुकाबले में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु से खिताबी मुकाबले में हार मिली थी।