बुकिट जलील (मलेशिया), 30 जून (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर-7 भारत के बैडमिंडन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सके। श्रीकांत को शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जापान के केंटो मोमोटा के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड नंबर-11 मोमोटा ने श्रीकांत को सीधे गेमों में 21-13, 21-13 से मात दी। यह
इस जीत के साथ मोमोटा ने फाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका सामना मलेशिया के ली चोंग वेई और टॉमी सुगाटरे के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।