कालगेरी, 29 जून (आईएएनएस)। भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने नीदरलैंड्स की इफ्जे मुस्किंस और सेलेना पाइकॉफ को 21-19, 21-16 से हराकर 50 हजार डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया।
विश्व चैम्पियनशिप-2011 में कांस्य पदक जीतने वाली ज्वाला और पोनप्पा की जोड़ी ने खिताबी जीत हासिल करने के लिए 35 मिनट समय लिया। इन दोनों ने 2012 ओलम्पिक खेलों के बाद पहली बार कोई खिताब जीता है।
पिछले ही गुरुवार को अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ 13वीं वरीयता हासिल करने वालीं ज्वाला और पोनप्पा ने मैच में अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में 6-2 की बढ़त बनाई। इफ्जे और सेलेना ने हालांकि यहां वापसी करते हुए 7-7 की बराबरी कर ली।
इसके बाद भी दोनों जोड़ियों के बीच कांटे का मुकाबला जारी रहा और 17 के अंक तक एक-दूसरे के आगे निकलने की होड़ लगी रही। यहां लेकिन भारतीय जोड़ी ने पहले 17-17 की बराबरी हासिल की और फिर विश्व की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने और आक्रामक शुरुआत की तथा पहले 8-2 और फिर 15-6 की बढ़त बनाई। डच जोड़ी ने यहां भी जबर्रदस्त वापसी की और लगातार 10 अंक अपने नाम किए।
यहां एक अंक पीछे चल रहीं ज्वाला और पोनप्पा एक बार फिर अपनी लय में लौटीं और लगातार छह अंक अर्जित करते हुए खिताब जीत लिया।