सियोल, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम रविवार को छह लाख डॉलर इनामी राशि वाले कोरिया ओपन सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग से हार गए।
32वीं विश्व वरीयता प्राप्त जयराम करियर में पहली बार किसी सुपरसीरीज टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे थे।
सेमीफाइनल में सातवें विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोउ चिएन तेन को हराकर करियर का सबसे बड़ा उलटफेर करने वाले जयराम हालांकि चेन लोंग के आगे बेअसर रहे।
दो बार से लगातार मौजूदा विश्व चैम्पियन चेन लोंग ने 39 मिनट में जयराम को 21-14, 21-13 से हराया।
मैच के बाद जयराम ने आईएएनएस से कहा, “मुझे पता था फाइनल मैच बेहद कठिन होने वाला है। मैं अच्छी शुरुआत की, लेकिन चेन लोंग ने मेरी अपेक्षा कहीं अधिक आक्रामक खेल दिखाया। इसलिए उनका सामना करते हुए मुझे ज्यादा दबाव महसूस हुआ।”
जयराम ने कहा, “मुझे कुछ मौके मिले हालांकि मैं चूक गया और उन्हें अपने पक्ष में नहीं भुना सका। जीत का श्रेय पूरी तरह चेन लोंग को जाता है। उन्होंने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और बहुत कम गलतियां कीं। निश्चित तौर पर मैं थोड़ा हताश हूं।”
पहले गेम में जयराम 9-9 के स्कोर तक थोड़ा संघर्ष कर सके, हालांकि इसके बाद चेन लोंग ने लगातार स्कोर का अंतर बढ़ाते हुए आसानी से पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में चेन लोंग पूरी रौ में नजर आए और जयराम के पास उनकी कोई काट नहीं दिखी। लगातार दो अंक लेकर गेम की शुरुआत करने वाले जयराम 5-5 के स्कोर तक ही अपना संघर्ष दिखा सके। इसके बाद चेन लोंग ने बढ़त ली तो वह कभी भी पीछे नहीं हुए।
चेन लोंग के साथ जयराम की यह दूसरी भिड़ंत थी और उन्हें दूसरी हार झेलनी पड़ी।