नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। टूर्नामेंट 29 मार्च से तीन अप्रैल के बीच यहां सिरीफोर्ट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी घोषणा सोमवार को भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास ने की।
दो करोड़ की इनामी राशि वाला यह टूर्नामेंट इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक से पहले अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है।
इस टूर्नामेंट में 25 देशों के कुल 273 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 223 खिलाड़ी विदेश के हैं जबकि 50 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंगलवार को टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग दौर खेला जाएगा। 30 मार्च से मुख्य ड्रॉ की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट का फाइनल तीन अप्रैल को खेला जाएगा।
दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन और पांच बार के विश्व चैम्पियन चीन के लिन डान, मलेशिया के ली चोंग वेई के साथ-साथ विश्व नंबर एक महिला खिलाड़ी स्पेन की कारोलिना मारिन भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। भारत की बागडोर सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत के हाथों में होगी।
इस मौके पर अखिलेश दास ने कहा, “योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन की शुरुआत की घोषणा करते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है। इस टूर्नामेंट में विश्व भर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह छठवीं बार है जब हम इसकी मेजबानी कर रहे हैं। ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्व रखता है।”