मुजफ्फरपुर, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दो लाख रुपये नकद समेत करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति लूट ली और फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि जिले के खौरा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के सेवा केंद्र संचालक नागेंद्र महतो अपने घर से दो लाख रुपये लेकर एक बाइक पर सवार होकर केंद्र जा रहे थे, तभी बठवारा पुल के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने नागेंद्र से रुपयों से भरा बैग छीनकर एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस बैग में कई पासबुक और बैंक के कागजात भी थे।
कटरा के थाना प्रभारी एस.के. चौधरी ने बताया नागेंद्र के लिखित बयान के आधार पर कटरा थाना में लूट की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।