Rs 2000 Note Withdrawn Latest Update: बीते हफ्ते शुक्रवार यानी 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को जलन से बाहर करने की घोषणा की. केंद्रीय बैंक ने बताया कि यह नोट चलन में बना रहेगा. लेकिन बैंक इस नोट को जारी नहीं करेंगे, जो नोट चलन में हैं, उनका लेनदेन नहीं बंद किया जा रहा है. ऐसे में कोई कारोबारी इस नोट को लेने से मना नहीं कर सकता है. इस बीच, जिनके पास दो हजार रुपये का नोट है, वो लोग बैंकों में जाकर अपना नोट बदल सकते हैं. जिसकी प्रक्रिया आज यानी 23 मई (मंगलवार) से शुरू हो रही है. इसके बदले में बैंक उन्हें दूसरे मूल्य वर्ग के नोट जारी करेंगे. कोई शख्स बैंकों में जाकर एक बार में 10 नोट बदल सकता है. बैंक ने 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए 30 सितंबर तक की समय सीमा तय की है.
ब्रेकिंग न्यूज़