इस विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 11 विदेशी थे।
शांति एवं व्यवस्था की राष्ट्रीय समिति (एनसीपीओ) के प्रवक्ता विनथाई सुवारे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुख्य रूप से चीनी लोगों को निशाना नहीं बनाया गया था।”
चीनी दूतावास के मुताबिक, सोमवार रात हुए इस विस्फोट में चीन के कुल सात नागरिकों के मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें से पांच चीन से और दो हांगकांग विशेष प्रशसानिक क्षेत्र से थे।
प्रवक्ता ने कहा कि थाईलैंड ने इस विस्फोट की जांच के लिए इंटरपोल और मैत्रीपूर्ण देशों की संबंधित जांच एजेंसियों से मदद मांगी है।
थाईलैंड सरकार का कहना है कि बैंकॉक में किया गया यह हमला वैश्विक आतंकवादी समूह द्वारा नहीं किया गया था।
प्रवक्ता विनथाई के मुताबिक, “सुरक्षा एजेंसियां इस शुरुआती निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह घटना अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से जुड़ी हुई नहीं है।”
हालांकि, थाईलैंड पुलिस का मानना है कि बैंकॉक के इरावन मंदिर पर हमले की योजना पूर्व नियोजित थी और इस घटना को अंजाम देने में कम से कम 10 अपराधियों का हाथ है।
पुलिस ने एक संदिग्ध अपराधी की पहचान की है और इसके बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख बाट (28,100 डॉलर) का इनाम देने का ऐलान किया है। संदिग्ध का स्कैच जारी किया गया है। इस स्कैच में संदिग्ध ने पीली टीशर्ट पहनी हुई है और चश्मा लगा रखा है।