दूतावास के मुताबिक, मृतकों की सूची में सबसे अंत में जिस व्यक्ति का नाम जुड़ा है, उसे पहले लापता माना गया था।
चीनी दूतावास ने कहा है कि अन्य 26 चीनी नागरिकों में 19 देश के मुख्य हिस्से के हैं, जबकि पांच हांगकांग और तीन ताईवान के हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
घायल 26 लोगों में से 10 का इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चल रहा है, जिनमें सात मुख्य हिस्से, जबकि दो ताईवान और एक हांगकांग का है।
विस्फोट बैंकाक में रातचप्रासॉन्ग चौराहे के निकट स्थित इरावन मंदिर के पास सोमवार रात सात बजे हुआ, जो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
थाई पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए कोई भी सुराग देने वाले को 10 लाख बाट (28,100 अमेरिकी डॉलर) का इनाम देने की घोषणा की है और पीला टी-शर्ट और चश्मा पहने एक युवक का स्केच जारी किया है, जो विदेशी की तरह दिखता है।