बैंकाक, 23 अगस्त (आईएएनएस)। पुलिस ने रविवार कहा कि थाईलैंड की राजधानी में एक मंदिर के बाहर हुए बम विस्फोट का संदिग्ध संभवत: देश से भाग गया है। इस विस्फोट में 20 लोग मारे गए थे।
बैंकाक पोस्ट की रपट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता प्रवुत थवर्णसिरी ने कहा कि उन्हें लगता है कि आरोपी के पास आराम से भाग निकलने के लिए पर्याप्त समय था।
प्रवक्ता ने कहा, “मुझे संदेह है कि वह भाग गया है, लेकिन हम तलाश जारी रखेंगे। मामले में हम देश में मौजूद उन लोगों को पा सकते हैं जिनके पास कोई सुराग, सबूत हो या उन्होंने उसे देखा हो।”
इस बीच पुलिस ने 17 अगस्त को हुए विस्फोट के मद्देनजर यहां आरोपियों की धर-पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया है।
बैंकाक में मंदिर के बाहर हुए विस्फोट में 20 लोग मारे गए थे और 125 अन्य घायल हो गए थे।