नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। दुनिया की अग्रणी मोटर निर्माता कंपनी-फोर्ड एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए अपनी कोशिश के तहत कई कदम उठा रही है और ऐसे में उसने ‘सिटी ऑफ टोमोरो’ (भविष्य के शहर) संगोष्ठी का आयोजन किया।
राजधानी दिल्ली में हुई इस संगोष्ठी के तहत फोर्ड ने बेहतर भविष्य के लिए नेताओं, अकादमी से संबंधित लोगों, प्रवर्तकों और नीति निर्माताओं के साथ-साथ ‘टेड’ साथियों के साथ मिलकर एक बेहतर कल के लिए विचार साझा किए।
फोर्ड अपनी इस पहल में प्रौद्योगिकी के नए तरीके के इस्तेमाल के साथ-साथ निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के बीच साझेदारी के साथ आगे बढ़ना चाहता है।
इस क्रम में फोर्ड ने इंदौर शहर के साथ साझेदारी की है और एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं। इसमें वह परिवहन से संबंधित मुद्दों को हल करने की कोशिश करेगा।
इस मौके पर ‘फोर्ड स्मार्ट मोबिलिटि एलएलसी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र राव ने कहा, “आज दुनिया भर में चलने वाले परिवहन मॉडल कल काम नहीं आएंगे। ऐसे में फोर्ड का एक अकांक्षा है कि शहरी परिवहन व्यवस्था भीड़ से मुक्त होगी, विकल्प समृद्ध होंगे और सभी के लिए गतिशीलता प्रदान करेगी। इसके लिए कई समाधानों की जरूरत है। इसके लिए हमें अपनी सोच में परिवर्तन करना होगा, शहरों के साथ काम करना होगा और बदालव की सोच रखने वाले लोगों से जुड़ना होगा।”