ब्रसेल्स, 23 मार्च (आईएएनएस)। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों के बाद पुलिस इस मामले में तीसरे हमलावर की तलाश कर रही है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह जीवित बच गया है। उसकी तलाश में पुलिस ने मंगलवार को ब्रसेल्स के कई घरों में छापेमारी की।
बेल्जियम प्रशासन ने दो संदिग्धों की पहचान मोहम्मद अब्रिनिन (31) और नाजिम लाचरोई (24) के रूप में की है, जिनके बारे में पुलिस का मानाना है कि ये पिछले साल के पेरिस हमलों के मुख्य मास्टरमाइंड सालेह अब्देसलाम के सहयोगी हो सकते हैं।
फॉक्स न्यूज की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, बेल्ज्यिम के संघीय अभियोजकों ने कहा कि ब्रसेल्स के पड़ोसी शहर शएरबीक में घरों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुए।
जांचकर्ताओं को रासायनिक उत्पादों के अलावा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का झंडा भी मिला।
ब्रसेल्स के हवाईअड्डे पर मंगलवार को हुए दो विस्फोटों तथा एक मेट्रो स्टेशन पर हुए विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक घायल हो गए।