Friday , 15 November 2024

Home » विश्व » बेल्जियम में चौकसी के लिए 300 जवानों की तैनाती

बेल्जियम में चौकसी के लिए 300 जवानों की तैनाती

ब्रसेल्स, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बेल्जियम की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एहतियातन कदम उठाते हुए चौकसी और सुरक्षा के लिए 300 जवानों को अस्थायी रूप से तैनात करने का फैसला किया है।

ब्रसेल्स, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बेल्जियम की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एहतियातन कदम उठाते हुए चौकसी और सुरक्षा के लिए 300 जवानों को अस्थायी रूप से तैनात करने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल के कार्यालय से यह जानकारी सामने आई है।

आंतरिक और रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव और विभिन्न सुरक्षा सेवाओं के विश्लेषण के आधार पर मंत्रिमंडल की समिति ने 300 जवानों को तैनात करने का फैसला किया है।

इन जवानों को कुछ स्थानों की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

पिछले गुरुवार को बेल्जियम में खतरों का विश्लेषण करने वाली संस्था ओसीएएम ने चौकसी का स्तर बढ़ाया था। चौकसी का स्तर आतंकवाद के खिलाफ अभियान में 13 संदिग्धों की गिरफ्तारी और दो की मौत के बाद बढ़ाया गया था।

बेल्जियम के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ दर्जनों उपाय को मंजूरी दी थी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

बेल्जियम में चौकसी के लिए 300 जवानों की तैनाती Reviewed by on . ब्रसेल्स, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बेल्जियम की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एहतियातन कदम उठाते हुए चौकसी और सुरक्षा के लिए 300 जवानों को अस्थायी रूप से तैनात करने का फै ब्रसेल्स, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बेल्जियम की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एहतियातन कदम उठाते हुए चौकसी और सुरक्षा के लिए 300 जवानों को अस्थायी रूप से तैनात करने का फै Rating:
scroll to top