मेलबर्न, 20 जनवरी (आईएएनएस)। धीमी ओवर गति के कारण एक मैच के लिए निलंबित किए गए आस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेले के स्थान पर त्रिकोणीय श्रृंखला में शुक्रवार को इंग्लैंड के साथ होबार्ट में होने वाले मुकाबले के लिए टीम का नेतृत्व स्टीवन स्मिथ को सौंपा गया है।
स्मिथ पहली बार आस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम का नेतृत्व संभालते नजर आएंगे। वह आस्ट्रेलिया के 22वें एकदिवसीय कप्तान होंगे।
स्मिथ ने इससे पहले माइकल क्लार्क के चोटिल होने के बाद भारत के साथ हाल में खत्म हुई टेस्ट श्रृंखला में पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी की थी।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार हाल में भारत के साथ मैच के दौरान उलझने के कारण चर्चा में रहे डेविड वार्नर को भी बाहर बैठाया गया है। सीए के अनुसार श्रृंखला की शुरुआत में ही वार्नर ने मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या की शिकायत की थी। इस कारण उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया।
दोनों खिलाडियों के स्थान पर शॉन मार्श तथा कैमरन व्हाइट को टीम में वापस बुलाया गया है। दोनों टीम के साथ गुरुवार सुबह जुड़ेंगे।
व्हाइट ने आखिरी बार अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं, मार्श ने आस्ट्रेलिया के लिए आखिरी एकदिवसीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल एडिलेड में 26 जनवरी को खेला था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।