मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में वापसी की फिल्म ‘बेफिक्रे’ में अभिनेता रणवीर कपूर के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर को चुना गया है।
फिल्म ‘बेफिक्रे’ के साथ आदित्य सात साल बाद निर्देशन में लौट रहे हैं। रणवीर कपूर की मुख्य अभिनेता के रूप में घोषणा होने के बाद, फिल्म की मुख्य अभिनेत्री का बेसब्री से इंतजार था।
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में वाणी को चुना गया है। यह बात तीन मिनट की ऑनलाइन वीडियो में सामने आई।
वीडियो में वाणी ने कहा, “इस मामले में आप सोच रहे होंगे कि मैं हूं। यह यश राज का कार्यालय है। यह पिछले दो साल से मेरा घर रहा। यहां पहली फिल्म के बाद दो, साल हुए हैं।”
उन्होंने 2013 में फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
वाणी ने कहा कि इस अवधि के दौरान लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया था कि मेरा करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।
उन्होंने बताया, “कुछ समय बाद आदि (आदित्य) ने मुझे बुलाया और कहा, ‘मैं पटकथा लिख रहा हूं जो किसी अन्य द्वारा निर्देशित होगी। मैं इसके लिए वर्कशॉप करना चाहता हूं।’ मैंने हर हफ्ते अंग्रेजी फिल्मों के संगीत और दृश्य तैयार किए।”‘
वाणी का इंतजार व्यर्थ नहीं गया, क्योंकि आदित्य ने उन्हें जानकारी दी कि उन्होंने पहले ही ‘बेफ्रिके’ के लिए चुन लिया था, जिसका निर्देशन वह खुद करेंगे।