नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा है। किरण का आरोप है कि केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए अनुमति बगैर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया है।
भाजपा के मीडिया संयोजक प्रवीण शंकर कपूर ने आईएएनएस से कहा, “हां, उन्होंने केजरीवाल को नोटिस भेजा है। केजरीवाल को पोस्टर हटाने के लिए कहा गया है।”
आप ने हाल ही में राजधानी में चलने वाले तमाम ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों में दिल्ली की जनता से कहा गया है कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए किरण बेदी और केजरीवाल में से किसी एक को चुनें।
पोस्टर में केजरीवाल की तस्वीर के नीचे ईमानदार लिखा है और किरण बेदी की तस्वीर के नीचे अवसरवादी लिखा है।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें किरण बेदी को अवसरवादी कहने का कोई अधिकार नहीं है।
उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, “किरण बेदी को अवसरवादी कहने वाले वह होते कौन हैं? उन्हें यह तय करने का अधिकार किसने दिया है।”
इससे पहले भाजपा नेता जगदीश मुखी ने भी इसी तरह के पोस्टरों में अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करने के मामले में केजरीवाल को नोटिस भेजा था।
आप ने जगदीश मुखी को केजरीवाल के विपरीत खड़ा किया था। हालांकि भाजपा ने पहले कहा था कि दिल्ली के चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा और चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। बाद में इसी महीने के प्रारंभ में किरण बेदी भाजपा में शामिल हुईं और पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया।
नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि उनकी पार्टी जो भी करती है भाजपा को उससे समस्या है।
उन्होंने कहा, “जब हम जगदीश मुखी की तस्वीर इस्तेमाल करते हैं, तो वे विरोध जताते हैं। अब जब हमने उनकी आधिकारिक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की तस्वीर लगाई तो उन्होंने दोबारा से हमें नोटिस भेज दिया। हम जो कुछ भी करें भाजपा को उससे समस्या है।”