तिरुवनंतपुरम, 18 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के.एंटनी ने कहा कि वह पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी का राजनीति में आना को समस्या नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चिंताजनक जरूरत है।
तिरुवनंतपुरम, 18 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के.एंटनी ने कहा कि वह पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी का राजनीति में आना को समस्या नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चिंताजनक जरूरत है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “बेदी हमेशा दिल्ली में रही हैं और उनके चुनावी राजनीति में उतरने को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। जहां तक भाजपा का सवाल है, उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा।”
कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में सबसे अधिक समय तक रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले एंटनी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक में हिस्सा लिया।
केरल के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके एंटनी का राज्यसभा कार्यकाल अगले साल के प्रारंभ में समाप्त हो जाएगा और उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में वह कोई भूमिका नहीं निभाएंगे।
कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य के अतिरिक्त एंटनी पार्टी की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष हैं।
उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले बयान पर नाखुशी जाहिर की थी।
हालांकि, एंटनी ने आईएएनएस को बताया कि अनुशासन समिति के अध्यक्ष होने के नाते उनके लिए इस पर और बयान देना उचित नहीं है।
एंटनी सालों से उनकी पार्टी के स्टार प्रचारक रहे हैं। नेताओं की बैठक में उनकी उपस्थिति राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव से पहले पार्टी सदस्यों में उत्साह भरने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।