लॉस एंजेलिस, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। रैपर निक कैनन अपनी पांच वर्षीया बेटी मोनरो को बुद्धिजीवी बनाना चाहते हैं।
वेबसाइट ‘इटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, 36 वर्षीय रैपर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मोनरो के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। उनकी मारिया कैरी के साथ पांच वर्ष की दो जुड़वा बेटियां हैं। उनमें एक का नाम मोरोक्कन और दूसरी का मोनरो है। इसके साथ उनकी पूर्व प्रेमिका ब्रिटनी बेल के साथ गोल्डन नाम का एक महीने का बच्चा भी है।
तस्वीर में बाप-बेटी ने एक जैसा चश्मा लगाया है।
इसके साथ कैनन ने लिखा, “जुड़वा। मोनरो को अपना चश्मा पसंद है और वह बुद्धिजीवी बनेगी, जो मैं बनाना चाहता हूं।”