हैदराबाद, 11 जून (आईएएनएस)। वोट के बदले नोट मामले में गिरफ्तार किए गए तेलंगाना विधानसभा के तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) विधायक ए. रेवंथ रेड्डी को गुरुवार को 12 घंटों की जमानता पर रिहा किया गया है। रेवंथ को यह जमानत बेटी की सगाई में शामिल होने के लिए दी गई है। सगाई के मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू और पार्टी के अन्य नेता भी शामिल हुए।
हैदराबाद, 11 जून (आईएएनएस)। वोट के बदले नोट मामले में गिरफ्तार किए गए तेलंगाना विधानसभा के तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) विधायक ए. रेवंथ रेड्डी को गुरुवार को 12 घंटों की जमानता पर रिहा किया गया है। रेवंथ को यह जमानत बेटी की सगाई में शामिल होने के लिए दी गई है। सगाई के मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू और पार्टी के अन्य नेता भी शामिल हुए।
नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी, बेटा लोकेश, आंध्र प्रदेश के मंत्री और दोनों राज्यों से तेदेपा के नेता भी उपस्थित हुए।
इस घोटाले के संबंध में नायडू का भी एक ऑडियो टेप हाल ही में टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित हुआ था।
नायडू के साले और फिल्म अभिनेता एन.बालाकृष्ण भी अतिथियों में शामिल थे।
तेदेपा प्रमुख ने सगाई कर रही जोड़ी और रेवंथ रेड्डी तथा उनकी पत्नी को शुभकामनाएं दीं। तेदेपा नेता ने रेवंथ को गले लगा कर बधाई दी।
इस कार्यक्रम की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) निगरानी कर रही थी, क्योंकि रेवंथ को किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होने और मामले के विषय में मीडिया से कोई बात नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई थी।
रेड्डी को यहां निचली अदालत ने 12 घंटे की जमानत दी, जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर गुरुवार सुबह छह बजे उन्हें चेरलापल्ली जेल से रिहा किया गया।
भ्रष्टाचार-निवारक शाखा (एसीबी) के दल ने पहले रेड्डी को जुबली हिल्स स्थित उनके आवास पर पहुंचाया और फिर वहां से माधापुर स्थित एन. कंवेंशन सेंटर लेकर गए, जहां पूर्वाह्न् 10 बजे सगाई कार्यक्रम शुरू हुआ।
तेलंगाना विधानसभा में तेदेपा के उप नेता रेवंथ को 31 मई को एसीबी के दल ने मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश करते हुए गिरफ्तार किया था। रेड्डी ने यह पेशकश विधानसभा परिषद के चुनाव में तेदेपा-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मदीवार के पक्ष में वोट देने के लिए की थी।
एसीबी ने स्टीफन्सन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रेड्डी के साथ उनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था।