बेंगलुरू, 3 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक राज्य निर्वाचन आयोग (सीईसी) ने सोमवार को बेंगलुरू नागर निकाय के चुनाव 22 अगस्त को तथा मतगणना 25 अगस्त को होने की अधिसूचना जारी कर दी।
चुनाव आयुक्त पी. एन. श्रीनिवासचारी ने पत्रकारों से कहा, “वृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) के 198 वार्डो के लिए 22 अगस्त को होने वाले चुनाव में सुबह 7.0 बजे से शाम 5.0 बजे तक मतदान होंगे तथा मतगणना 25 अगस्त को होगी।”
शहर में 26 अगस्त तक सारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आचार संहिता लागू रहेगी।
प्रत्याशियों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। नामांकन पत्रों का निरीक्षण 11 अगस्त को किया जाएगा, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम समयसीमा 13 अगस्त होगी।
जनगणना-2011 के अनुसार वार्डो का परिसीमन करने के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चार जुलाई को आठ सप्ताह का समय दिए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को नगर निकाय चुनाव के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा।
पहले नगर निकाय चुनाव 28 जुलाई को होने वाले थे।