बेंगलुरू, 17 जून (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब बेंगलुरू एफसी ने यूजेंसन लिन्दोह हो एक वर्ष के लिए टीम में लोन पर शामिल किया है। क्लब ने सोमवार को यह घोषणा की।
बेंगलुरू के लिए 32 वर्षीय मिडफील्डर लिन्दोह पहले भी खेल चुके हैं। उन्हें 2017 के ड्राफ्ट में एटीके ने खरीदा था।
प्रशंसकों के चहेते लिन्दोह सबसे पहले 2014 में बेंगलुरू में शामिल हुए थे। वे शिलोंग लाजोंग और रंगाजिद युनाइटेड से खेल चुके हैं। एश्ले वेस्टवुड और अल्बर्ट रोका के मार्गदर्शन में उन्होंने टीम को तीन ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। बेंगलुरू की टीम एएफसी कप फाइनल 2016 के फाइनल में भी पहुंची थी।
लिन्दोह ने कहा, “जब मैं पहली बार बेंगलुरु एफसी से जुड़ा था, मुझे पता था कि मैं सही निर्णय ले रहा हूं। अब जब मैं यहां हूं तो मैं उन पलों को फिर से जीना चाहता हूं और नए पल भी बनाना चाहता हूं। मैं पिच पर वापस आने और खिताब के लिए एक बार फिर से लड़ने का इंतजार कर रहा हूं।”
बेंगलुरू के लिए लिन्दोह ने 74 मैचों में 16 गोल दागे हैं। उन्होंने क्लब के साथ फेडरेशन कप (2014-15 और 2016-17) और आई-लीग (2016-17) का खिताब भी जीता है।