मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘बृज मोहन अमर रहे’ के निर्देशक निखिल नागेश भट्ट ने कहा कि यह फिल्म हरियाणा के एक विचित्र मामला से प्रेरित है।
मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘बृज मोहन अमर रहे’ के निर्देशक निखिल नागेश भट्ट ने कहा कि यह फिल्म हरियाणा के एक विचित्र मामला से प्रेरित है।
सारेगामा यूडली फिल्म्स कंपनी द्वारा निर्मित इस फिल्म में अर्जुन माथुर, शीतल ठाकुर, निधि सिंह और मानव विज नजर आएंगे।
भट्ट ने एक बयान में कहा, “भारत विचित्र मामलों और घटनाओं वाला देश है जहां हम रोजाना ही अखबारों में अजीब-अजीव खबर सुनते हैं और बृजमोहन अमर रहे हरियाणा के एक ऐसे ही मामले से प्रेरित है जो मुझे एक शोध के दौरान मिला था और हमें ऐसे ही कई विचित्र मामले मिले जिसे हमने पिरोकर एक मनोरंजक ब्लैक कॉमेडी में प्रस्तुत किया। “
बयान के अनुसार, “फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के ईदर्गिद घूमती है, जिसे अपनी हत्या का दोषी ठहराया गया है। ब्रिज मोहन अपनी उबाऊ जिंदगी से तंग आकर यह सब करता है।”