सोफिया, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। बुल्गारिया के हित्रिनो गांव से होकर गुजरते समय विस्फोट के बाद एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से शनिवार को कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और अन्य 27 लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने कहा कि स्थनीय समय करीब 5.45 बजे सुबह दुर्घटना तब हुई जब 26 टैकरों वाली मालगाड़ी एक गांव से होकर गुजरते समय पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के तीन टैंकरों में प्रोपेन ब्यूटेन, 20 में प्रपीलीन भरे हुए थे।
देश के अग्निशमन विभाग के प्रमुख निकोले निकोलोव ने कहा कि प्रोपेन ब्यूटेन वाले एक टैंकर में भयानक विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के कई भवन ध्वस्त हो गए और बड़े पैमाने पर आग लग लगई।
उन्होंने कहा कि करीब 12 लोगों को मलवे से निकाला गया और 900 लागों की आबादी वाले शहर को खाली कराया जा रहा है।
दुर्घटना में करीब 20 भवन ध्वस्त हो गए, जिनमें एक रेलवे स्टेशन और एक पुलिस स्टेशन भी शामिल हैं।
एक स्थानीय अस्पताल के प्रमुख ने कहा कि आग में झुलसे 23 लोगों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
बुल्गारिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और उन्होंने अपने फेसबुक पृष्ठ पर देश के नागरिकों से क्षेत्र के नजदीकी अस्पताल में रक्त दान करने की अपील की है।