नकुरूंजीजी से मंगलवार को मुलाकात के बाद बान ने कहा, “कल (सोमवार) शाम मैंने सत्तारूढ़ दल व विपक्षी नेताओं से मिला और उन्होंने सम्मिलत वार्ता का वादा किया। राष्ट्रपति ने इस बात की पुष्टि की कि वे विपक्ष के साथ एक सम्मिलत वार्ता कर रहे हैं।”
बान ने बुरूंडी के राजनीतिक नेताओं से आग्रह किया कि वे विश्वसनीय राजनीतिक प्रक्रिया का निर्माण करें, ताकि लोग शांति व मानवाधिकार के साथ रह सकें।
उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति द्वारा मीडिया से प्रतिबंध हटाने, गिरफ्तारी वारंट रद्द करने व राजनीतिक बंदियों को रिहा करने के फैसले का स्वागत करता हूं।”