बुजुम्बुरा, 20 मार्च (आईएएनएस)। बुरुं डी की राजधानी बुजुम्बुरा के मुटकुरा में एक और सामूहिक कब्र का पता चला है। इसमें कम से कम पांच नरकंकाल मिले हैं। यह पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रपति नकुरुं जीजा के तीसरे कार्यकाल के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद यहां मिली दूसरी सामूहिक कब्र है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शहरी ग्रामसंस्था नताहंगवा के प्रबंधक एडी हकीजिमाना ने शनिवार को कहा, “हमें शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि मुटकुरा में 13 एवेन्यू में एक सामूहिक क्रब मिली है, जहां बुरुं डी के राष्ट्रपति की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले पांच से ज्यादा लोग दफन मिले हैं।”
उनके मुताबिक, एक कंकाल को बाहर निकाल लिया गया है और कार्यकर्ता बाकी कंकालों को बाहर निकालने का काम जारी रखे हुए हैं।
हकीजिमाना ने कहा, “सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले विद्रोहियों में से एक ने हमें सामूहिक कब्र दिखाई। खोदकर बाहर निकाले गए कंकाल की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।”
पूर्व विद्रोही ने ऐसा संकेत दिया है कि जिस व्यक्ति का कंकाल बाहर निकाला गया है, उसकी जनवरी में हत्या की गई थी। उसने बताया कि वह उसकी हत्या का प्रत्यक्षदर्शी है।
29 फरवरी को भी मुटकुरा के करीबी इलाके में एक अन्य सामूहिक कब्र का पता चला था, जिसमें राष्ट्रपति पियरे नकुरुं जीजा के 30 समर्थकों के शव मिले थे।
बुरुं डी के राष्ट्रपति पियरे नकुरुं जीजा ने अप्रैल 2015 में घोषणा की थी कि वह तीसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे, जिसके बाद से देश में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है।
राष्ट्रपति पद की उनकी उम्मीदवारी का विपक्षी दल और नागरिक समाज समूहों ने विरोध किया था, जिसके चलते देश में विरोध प्रदर्शन व हिंसा शुरू हो गई। यही नहीं 13 मई, 2015 को तख्तापलट की नाकाम कोशिश भी की गई। तब से अब तक देश में 400 लोग मारे जा चुके हैं।