धर्मपथ(विधानसभा भोपाल से)– बुरहानपुर से भाजपा विधायक अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर को पर्यटन हब बनाने की मांग विधानसभा में की है.पूछे गये एक प्रश्न में उन्होने कहा की बुरहानपुर में धार्मिक पर्यटन,पुरातात्विक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं.इस हेतु उन्होनें बुरहानपुर में स्थित स्थलों का भी जिक्र किया.
जल प्रदाय की अनूठी भूमिगत व्यवस्था एकमात्र बुरहानपुर में है.यहाँ इच्छा देवी का मंदिर,वह गुरु -ग्रंथ साहिब जिस पर गुरु नानक साहब जी के हस्ताक्षर हैं,बोहरा धर्मावलंबियों की मस्जिद जो विश्व-विख्यात है,असीरगढ़ का क़िला,राजा की छतरी,शाही हमाम आदि जगह यहाँ हैं.
ऐतिहासिक और जिले का सबसे बडा़ नगर बुरहानपुर शेख़ बुरहान-उद्-दीन के नाम पर पड़ा । मुम्बइ से 504 किमी और खण्डवा से 69 किमी दूरी पर मुम्बई दिल्ली प्रमुख रेल लाइन पर स्थित यह नगर ताप्ती नदी के उत्तरी किनारे पर स्थित है । नगर में कई ऐतिहासिक भवन हैं जिनका कला और स्थापत्य इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है । उदाहरणार्थ बीवी की मसजिद, जामी मसजिद, बादशाही किला, नासिरखान और आदिल शाह की मजार, राजा की छतरी, खूनी भण्डारा । सिक्खों के धार्मिक स्थल के रूप में भी बुरहानपुर अपना महत्व रखता है । हेण्डलूम उद्योग के लिए नगर अपना महत्व संजोए है । राजप्रतिनिधियों (वाइसराय) का स्थान होने से इस नगर का काफी विस्तार किया गया था और इसे बहुत सजाया गया था । आइन-ए-अकबरी में बुरहानपुर का उल्लेख उद्यानों की नगरी के रूप में किया गया है, जिसमें कुछ में चंदन उगाया जाता था । जैसा कि उद्योग और बैकिंग, व्यापार तथा वाणिज्य के अध्यायों में बताया गया है, बुरहानपुर को अपने उच्च कोटि के मलमल वस्त्र निर्माण, सोने के तार खींचने और अन्य संबद्ध उद्योगो तथा शिल्पों के लिए अंतर्राष्टीय ख्याति प्राप्त थी और यहां का बैंकिंग तथा व्यापार का काम यहॉं रहनें वाले सभी राष्ट्रों के लोगों व्दारा किया जाता था । मुगल शासन के दौरान सन् 1614 ई. में इंग्लैंड के जेम्स प्रथम व्दारा सम्राट जहांगीर के दरबार में भेजे गए राजदूत टामस रो ने बुरहानपुर के शहजादे परवेज से भेंट की थी । सर टामस रो ने अनुमति प्राप्त कर शहजादे के फरमान से नगर में एक कारखाना स्थापित किया था। विलियम फिंच (1608-11) ने बुरहानपुर को एक बहुत बड़ा और समृद्ध नगर कहा था।
ऐतिहासिक और जिले का सबसे बडा़ नगर बुरहानपुर शेख़ बुरहान-उद्-दीन के नाम पर पड़ा । मुम्बइ से 504 किमी और खण्डवा से 69 कि |