नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। नॉर्वे के क्लब स्टाबेक एफसी के लिए खेलने वाले युवा भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने गुरुवार को कहा कि भारतीय और यूरोपीय फुटबाल में सबसे बड़ा अंतर बुनियादी सुविधाओं का है।
गुरकीरत का मानना है कि भारत अवसंरचना के मामले में काफी पीछे है।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से जारी एक वक्तव्य में गुरकीरत ने कहा, “मेरे खयाल से बुनियादी ढांचा, अभ्यास के मैदान और स्टेडियम सबसे अहम चीज हैं। वहां पर यह सब चीजें सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ मौजूद हैं तथा हर क्षेत्र में पेशेवर रवैया अपनाया जाता है। किसी खिलाड़ी को कैसे तैयार किया जाए और प्रशिक्षण का स्तर बहुत ही उम्दा है।”
गुरकीरत ने यह भी कहा कि उन्नत बुनियादी ढांचे के कारण उनके प्रशिक्षण का तरीका भी काफी भिन्न है।
उन्होंने कहा, “मैं वहां गोलकीपिंग के हर पहलू पर काम कर रहा हूं, ताकि मैं खुद को तेज-तर्रार और फुर्तीला बना सकूं। प्रशिक्षण का तरीका बिल्कुल अलग है और सर्वाधिक ध्यान अपने शरीर के संतुलन और क्षमता पर दिया जाता है।”
गुरकीरत ने कहा, “ईस्ट बंगाल से निकलकर सीधे नॉर्वे पहुंचना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मेरा नॉर्वे तक का सफर बहुत से उतार-चढ़ावों से भरा रही है।”