बर्लिन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के शीर्ष लीग फुटबाल टूर्नामेंट बुंदेसलीगा के 19वें दौर के मुकाबले में एफसी साल्के जहां बायर्न म्यूनिख को 1-1 से बराबरी पर रोकने में सफल रही, वहीं वूल्फ्सबर्ग और एफएसवी फ्रैंकफर्ट का मुकाबला भी 1-1 से ड्रा रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मंगलवार को अपने गृह मैदान पर खेलते हुए बायर्न ने पहला गोल दागा लेकिन साल्के की ओर से बेनेडिक्ट होविड्स ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
बायर्न को मैच के शुरुआत में ही झटका लगा और जेरोम बोआटेंग को 17वें मिनट एक गलती के कारण रेफरी ने लाल कार्ड दिखा दिया। नतीजतन, साल्के को एक पेनाल्टी मिली और बायर्न को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
साल्के इस पेनाल्टी का फायदा उठाने में हालांकि नाकाम रहा। बहरहाल, मैच का पहला गोल 67वें मिनट में बायर्न की ओर से नीदरलैंड्स के स्टार स्ट्राइकर अर्जेन रोबेन ने दागा लेकिन पांच मिनट बाद ही साल्के ने जवाबी गोल कर बराबरी हासिल कर ली।
बायर्न का इस सत्र में चौथे मैच में ड्रा से संतोष करना पड़ा, इसके बावजूद 46 अंकों के साथ वह अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। साल्के 31 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।
अन्य मैचों में बोरुसिया मोंचेनग्लादबाक ने एससी फ्रीबर्ग को 1-0 से हराया। हनोवर और एफएसवी मेंज के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा।