Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बी नैचुरल ने पेश की पंजाब दा किन्नो फ्रुट ड्रिंक | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बी नैचुरल ने पेश की पंजाब दा किन्नो फ्रुट ड्रिंक

बी नैचुरल ने पेश की पंजाब दा किन्नो फ्रुट ड्रिंक

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। आईटीसी के खाद्य विभाग बी नैचुरल ने गुरुवार को बी नैचुरल पंजाब दा किन्नो नाम से बी नैचुरल फ्रुट ड्रिंक की नई किस्म लांच की। यह 200 एलएल और 1 लीटर के पैक में क्रमश: 20 रुपये और 99 रुपये कीमत पर पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर के सभी आधुनिक एवं जनरल स्टोर्स में उपलब्ध होगी।

उत्तर भारत में और विशेषकर पंजाब में जाड़े के दिनों में ताजगी भरे स्वाद वाली किन्नो नारंगियों का घर-घर में प्रयोग होता है। लेकिन यह आनंद अधिक समय तक नहीं मिलता क्योंकि यह फल केवल नवम्बर से मार्च के बीच ही मिलता है। बी नैचुरल पंजाब दा किन्नो की पेशकश के साथ आइटीसी फुड्स का उद्देश्य सालो भर किन्नों का आनंद उपलब्ध कराना है।

आइटीसी फूड्स डिविजन के डिविजनल चीफ एक्जीक्यूटिव वी. एल. राजेश ने कहा, “आईटीसी ने कृषि उत्पादों के लिए मूल्य वर्धन करने हेतु अपने प्रयास जारी रखे हैं। बी नैचुरल पंजाब दा किन्नू इस दिशा में नया कदम है। उपभोक्ताओं अब पूरे साल किन्नू का स्वादिष्ट जूस मिलता रहेगा।”

इसे संपूर्ण पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ में पूरे साल उपलब्ध कराने उद्देश्य से आइटीसी ने पंजाब के किसानों से किन्नो प्राप्त कर संशाधित करने के लिए पंजाब ऐग्रो ज्यूसेस लिमिटेड (पीएजेएल) के साथ समझौता किया है। बी नैचुरल पंजाब दा किन्नो को बेंगलुरु स्थित आईटीसी के अत्याधुनिक निर्माण संयंत्र में एक विशिष्ट पद्धति द्वारा तैयार और पैक किया जाता है जिसमें किसी प्रकार के कृत्रिम स्वाद या रासायनिक रंगों का इस्तेमाल किए बगैर फल के कुदरती गुणों और विशिष्ट स्वाद को बरकरार रखा जाता है।

बी नैचुरल पंजाब दा किन्नो को चमकीले नारंगी रंग के आकर्षक पैक में प्रस्तुत किया गया है जिस पर पंजाब की परंपरागत संस्कृति ढोल और प्रतीकों के साथ फल के चित्र हैं।

बी नैचुरल ने पेश की पंजाब दा किन्नो फ्रुट ड्रिंक Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। आईटीसी के खाद्य विभाग बी नैचुरल ने गुरुवार को बी नैचुरल पंजाब दा किन्नो नाम से बी नैचुरल फ्रुट ड्रिंक की नई किस्म लांच की। यह 200 एल नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। आईटीसी के खाद्य विभाग बी नैचुरल ने गुरुवार को बी नैचुरल पंजाब दा किन्नो नाम से बी नैचुरल फ्रुट ड्रिंक की नई किस्म लांच की। यह 200 एल Rating:
scroll to top