कोलंबो, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट के पहले मैच की शुरुआत से पहले अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का अभिनंदन किया।
भारत और श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में गुरुवार को शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच संगकारा के अंतर्राष्ट्रीय करियर का विदाई मैच है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने संगकारा को उनके 15 साल के बेहद सफल व चमकीले क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी।
बीसीसीआई की ओर से जारी एक वक्तव्य में डालमिया ने कहा, “संगकारा श्रीलंका के बहुमूल्य खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के कुछ महान एंबेसडरों में से एक हैं। मैं उन्हें उनकी समस्य उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूं और संन्यास के बाद उनके सफल और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं।”
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, “संगकारा वास्तव में क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैदान के अंदर और बाहर उनका व्यवहार अनुकरणीय रहा है। हम हमारे समय के कुछ निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से हैं। बीसीसीआई की ओर से मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”