Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बीमार एथलीट की मदद को जागी ममता सरकार (लीड-1)

बीमार एथलीट की मदद को जागी ममता सरकार (लीड-1)

कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गंभीर रूप से बीमार चल रहीं पूर्व दिग्गज एथलीट सौमिता डे की मदद के लिए तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की तरफ से आर्थिक मदद की घोषणा करने के दो दिन बाद पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार अंतत: नींद से जागी और सोमवार को सौमिता के उपचार का समस्त खर्च वहन करने की घोषणा की।

सौमिता 2012 से ही न्यूरोसाकोइडोसिस बीमारी से पीड़ित चल रही हैं और उनका कमर से नीचे का शरीर लकवाग्रस्त हो चुका है।

दिल्ली में 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में निर्णायक के तौर पर सेवा दे चुकीं सौमिता का एक स्थानीय निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

सौमिता के पिता द्वारा ममता बनर्जी सरकार से किसी तरह की मदद न मिलने पर नाराजगी जाहिर करने के दो दिन बाद सोमवार को राज्य के युवा मामलों के मंत्री अरूप बिस्वास ने अस्पताल पहुंचकर सौमिता से मुलाकात की।

सौमिता से मिलने के बाद बिस्वास ने कहा, “उपचार के कुछ खर्चो का भुगतान हमने कर दिया है और अस्पताल प्रशासन को सूचित कर दिया है कि राज्य सरकार सौमिता के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी।”

इससे पहले, शनिवार को जयललिता ने सौमिता की गंभीर बीमारी और खराब आर्थिक हालत को देखते हुए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

सौमिता के उपचार के खर्च के लिए विभिन्न जगहों से मदद की गुहार कर चुके सौमिता के पिता सीमांत डे को जब अनपेक्षित जगह से मदद मिली तो उन्होंने अपने ही राज्य की ममता बनर्जी सरकार से मदद न मिलने पर खासी नाराजगी जाहिर की थी।

सीमांत ने आईएएनएस से कहा, “हम एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं और उसका इलाज बहुत महंगा है। हमने राज्य सरकार से मदद की गुहार की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।”

बीमार एथलीट की मदद को जागी ममता सरकार (लीड-1) Reviewed by on . कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गंभीर रूप से बीमार चल रहीं पूर्व दिग्गज एथलीट सौमिता डे की मदद के लिए तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की तरफ से आर्थिक मद कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गंभीर रूप से बीमार चल रहीं पूर्व दिग्गज एथलीट सौमिता डे की मदद के लिए तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की तरफ से आर्थिक मद Rating:
scroll to top