बाली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता इद्रिस एल्बा द्वारा अभिनीत मशहूर क्राइम ड्रामा ‘लूथर’ के भारतीय रूपांतरण को इंडियन कंटेंट प्रोड्यूसर अप्लाउज एंटरटेनमेंट द्वारा लाया जाएगा।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लूथर’ एक जासूस की कहानी है जिसे फिल्म में इद्रिस ने निभाया था।
केस की गुत्थियों को सुलझाने के दौरान वह कई खतरनाक परिस्थितियों में फंस जाता है। इसके अब तक के कुल पांच सीजन ही दिखाए गए हैं। इसके भारतीय रूपांतरण में कई सीजन्स होंगे जिनमें से पहले सीजन में 8 से 10 एपिसोड्स होंगे।
अप्लाउज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा, “इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसे लिखने से लेकर टीम को व्यवस्थित करने, कास्टिंग, प्रोडक्शन डिजाइन, फंडिंग से संबंधित सभी कामों को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश में लगा हुआ हूं ताकि दर्शकों तक इसे शीघ्र ही पहुंचाया जा सके।”
समीर का ऐसा कहना है कि इसके प्रति एपिसोड के पीछे लागत एक लाख से दो लाख के बीच बैठ रही है जो एक हद तक सही है।
‘लूथर’ के भारतीय रूपांतरण की घोषणा एशिया पे टीवी ओपेरेटर्स समिट (एपीओएस) के दौरान की गई थी।
साउथ कोरियन रीमेक ‘लेस देन इविल’ के बाद ‘लूथर’ दूसरा एशियन वर्जन होगा।