पर्थ, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन अपने घर में खेली जाने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) में पदार्पण को तैयार हैं।
उन्होंने मंगलवार को लीग की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ 2016-17 सत्र के लिए करार किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल चुके जॉनसन ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए खेलना उन्हें अपने देश के करीब रहने में मदद करेगा।
पिछले साल नवंबर, 2015 में जॉनसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने देश के लिए सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 256 मैच खेले हैं।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जॉनसन के हवाले से लिखा, “मैं कभी कहीं नहीं गया और हमेशा अपने देश के करीब ही रहना चाहता हूं। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलने से मैं ऐसा कर पाऊंगा।”
उन्होंने कहा, “मैं टी-20 क्रिकेट खेलने को तैयार हूं। बहुत से खिलाड़ियों ने मुझे बिग बैश लीग के बारे में काफी कुछ बताया है। उन्होंने बताया है कि लीग काफी अच्छी है, न सिर्फ एक दर्शक के तौर पर बल्कि खिलाड़ी के तौर पर भी। यहां खेलना काफी अच्छा है। यह दिन ब दिन बड़ी होती जा रही है।”