लॉस एंजेलिस, 9 मई (आईएएनएस)। गायक जस्टिन बीबर और मॉडल शैनिना शेख डेट नहीं कर रहे।
बीबर के एक करीबी सूत्र ने गॉसिफ पत्रिका को बताया कि 21 वर्षीय गायक के जिंदगी में कोई महिला नहीं है।
सूत्र ने और कोई जानकारी नहीं दी।
बीबर और शैनिना को पिछले सप्ताह लॉस वेगास में एक बॉक्सिंग मैच में साथ-साथ देखा गया था। इंस्टाग्राम में लगाई गई फोटो में बीबर, शैनिना के कमर में हाथ डाल हुए थे और वह बीबर के शरीर पर झुकी हुई थीं।
शैनिना ने इंस्टाग्राम में अपनी एक फोटो भी लगाई थी और उनके सप्ताहांत को बेहतर बनाने के लिए बीबर का आभार जताया था।
इंस्टाग्राम की इन तस्वीरों ने ही दोनों के बीच डेटिंग की अफवाह को हवा दी। दोनों के हावभाव से लोगों ने यह अंदाजा लगा लिया कि दोनों के बीच अफेयर है।