बीजिंग, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। बीजिंग में वायु प्रदूषण के लिए लगाए गए रेड अलर्ट को हटा दिया गया है।
आसमान और हवा से धुंध हटने के बाद रेड अलर्ट हटा दिया गया है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, वायु में मौजूद प्रदूषक पीएम2.5 गुरुवार को 400 माइक्रोग्राम प्रति वर्ग मीटर से गिरकर 60 माइक्रोग्राम हो गया है। इसके बाद स्कूलों और नर्सरी को दोबारा खोल दिया गया और यातायात पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया गया है।
हालांकि, शिजियाझुआंग सहित उत्तरी चीन के कई हिस्सों में घना कोहरा जारी है। यहां प्रदूषक 500 माइक्रोग्राम प्रति वर्ग मीटर से ऊपर बना हुआ है और स्कूल बंद हैं।
उत्तरी चीन में इस सप्ताहांत 20 से अधिक शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया था।