बीजिंग, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। त्योहारों के दौरान आतिशबाजी के कारण वायु प्रदूषण और लोगों के हताहत होने की वजह से बीजिंग के अधिकारी पूरे वर्ष शहर में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं।
सामाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बीजिंग नगरपालिका ने गुरुवार को आतिशबाजी सुरक्षा और प्रबंधन नियमों पर एक मसौदा संशोधन विमर्श के लिए बीजिंग नगर निगम की स्थायी समिति को प्रदान किया।
बीजिंग नगरपालिका सरकार के कानूनी मामलों के कार्यालय के साथ जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, 2015 और 2017 के बीच चीनी चंद्र नव वर्ष के दौरान आतिशबाजी के कारण हुई दुर्घटनाओं में दर्जनों लोग घायल हुए या मारे गए।
अधिकारी ने कहा कि पिछले पांच वर्षो से त्योहार के दौरान शहर में हर साल दो से चार दिनों तक भारी वायु प्रदूषण रहता है।
कार्यालय ने मसौदा संशोधन के बारे में जनमत कराया गया जिसमें 83.1 प्रतिशत लोगों ने इस पर प्रतिबंध का समर्थन किया।
व्यवस्थापकों ने भी बिक्री बूथों की संख्या कम करने और गैरकानूनी बिक्री के मार्गो को बंद करने की सलाह दी है।
अभी बीजिंग के पांचवें रिंग रोड के भीतर केवल चीनी चंद्र नव वर्ष और लालटेन उत्सव के दौरान ही आतिशबाजी की अनुमति है।