बीजिंग, 6 मई (आईएएनएस)। बीजिंग के पैलेस संग्रहालय ने युआन राजवंश (1271-1368) के अवशेष मिलने की पुष्टि की है, जिन्हें 600 से भी अधिक साल पहले दफनाया गया था।
‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक, संग्रहालय की ओर से गुरुवार को बताया गया कि ये अवशेष ऐतिहासिक स्थल की मरम्मत के दौरान मिले। यह संग्रहालय ‘फॉरबिडेन सिटी’ के नाम से भी प्रचलित है।
‘फॉरबिडेन सिटी’ मिंग राजवंश (1368-1644) के शुरुआती काल में 1420 से किंग राजवंश (1644-1911) तक चीन का शाही महल रहा है।
संग्रहालय के पुरातत्व विभाग के प्रमुख ली जी ने बताया कि ये अवशेष पिछले साल बिजली के तार बिछाने के दौरान संग्रहालय के पश्चिमी हिस्से में जमीन के नीचे पाए गए थे, लेकिन इन्हें परखने तथा इनकी पुष्टि में कुछ महीनों का समय लग गया।
उन्होंने बताया, “टूटे टाइल्स और चीनी मिट्टी के बरतन के टुकड़े इसके प्रमाण हैं कि वे मिंग राजवंश की शुरुआत के बाद के नहीं हैं।”